किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई।’

(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?


(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?


(क) इस पंक्ति में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की मृत्यु की घटना की ओर संकेत किया गया है।

(ख) रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की मृत्यु के बाद झांसी की रानी के जीवन में अंधेरा छा गया था। इसी वजह से इस पंक्ति में काली घटा का इस्तेमाल किया गया है।


19